Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चरामेति फाउंडेशन आया सामने ब्लड कैंसर से पीडि़त मरीजों के लिए

यह भी पढ़ें -

00 एक को तीन माह का राशन तो दूसरे को दिए 10,000 रायपुर। रायपुर की नीतु चौहान एवं चरनजोत ब्लड कैंसर से पीडि़त है। नीतु चौहान का ईलाज रायपुर म...



00 एक को तीन माह का राशन तो दूसरे को दिए 10,000

रायपुर। रायपुर की नीतु चौहान एवं चरनजोत ब्लड कैंसर से पीडि़त है। नीतु चौहान का ईलाज रायपुर में तो चरनजोत का ईलाज मुम्बई के बाई जेरबाई वाडिया अस्पताल में चल रहा है।

चरामेति फाउंडेशन के श्री राजेन्द्र ओझा ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी नीतु चौहान जो कि रायपुर में अकेली ही रहती है।

  एक को तीन माह का राशन उपलब्ध करवाया गया एवं चरनजोत (इनसेट) के लिए रू 10,000 की सहायता राशि प्रदान की गई।

 श्री परमजीत जुनेजा, श्री व्ही के महालया, श्री मनहरण लाल साहू, श्री के कृष्ण मूर्ति कासी, श्री पी वी एस नागेश,

 श्री ह्रषीक ओझा, श्री वेद प्रकाश गोयल, श्री घनश्याम सराठे, श्री जितेन्द्र दामा, श्री ए पी सिंग, श्रीमती रंजन बेन शाह, श्री रोशन बहादुर आदि के माध्यम से यह सहयोग सम्पन्न हुआ।


No comments