Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

3 व्यक्तियों से अवैध रूप से रखे 02 नग पिस्टल एवं 10 राउंड बरामद

◆आरोपियो द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना, जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: दंतेवाड़ा मुखबीर से सूचना मिला था कि 03 अज्ञात व्यक्ति संदे...

◆आरोपियो द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना,


जगदलपुर (कृष्णा मंडल) -: दंतेवाड़ा मुखबीर से सूचना मिला था कि 03 अज्ञात व्यक्ति संदेहास्पद हालत में ए.वी.एन.जे. ढाबा में है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है।इस सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाना गीदम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा गीदम जगदलपुर रोड़ स्थित ए.वी.एन.जे. ढाबा में जाकर चेक किया गया।ढाबा में मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर 03 व्यक्ति संदेहास्पद हालत मिले, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1 विक्रम कुमार यादव उर्फ सेल्फी, 2 युवराज उईके, 3 किशन उर्फ किट्टू ठाकुर बताये।




पुलिस द्वारा तीनो व्यक्तियों को चेक करने पर विक्रम उर्फ सेल्फी से 01 नग पिस्टल, युवराज उईके से पिस्टल का 10 नग राउंड और किशन उर्फ किट्टू ठाकुर से 01 नग पिस्टल प्राप्त होने एवं संबंधितों के पास पिस्टल, राउंड को रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर विधिवत कार्यवाही किया जाकर जप्त किया गया एवं थाना गीदम में  अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 34 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट पर अपराध दर्ज कर विधिवत गिरप्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर0 के0 बर्मन के मागदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गीदम श्रीमती उन्नति ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा श्री  राहुल उयके, उप  पुलिस अधीक्षक तकनीकी शाखा श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना गीदम एवं सायबर सेल दन्तेवाड़ा की टीम द्वारा की गई।

दंतेवाड़ा से कृष्णा मण्डल की रिपोर्ट


No comments