Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम पंचायत नेरली के ग्रामीण से हो रहा है खिलवार मिनी वॉटर प्रोजेक्ट और सौलर हेण्ड पम्प के पश्चात नही मिल रहा है जल नल कनेक्शन में पानी पी एच आई ने दे दिया सर्वे का सर्टिफिकेट नेरली ग्राम पंचायत के ग्रामीण को

◆करोड़ो रूपये की प्रोजेक्ट से हो रहा है खिलवाड़ वॉटर प्रोजेक्ट के आस पास के ग्रामीणों को नही मिल रहा है पानी   जगदलपुर (कृष्णा मंडल ) -: आप क...

◆करोड़ो रूपये की प्रोजेक्ट से हो रहा है खिलवाड़ वॉटर प्रोजेक्ट के आस पास के ग्रामीणों को नही मिल रहा है पानी  


जगदलपुर(कृष्णा मंडल) -: आप को बता दें कि यह पूरा मामला ग्राम पंचायत नेरली का है जहाँ ग्राम नेरली में मिनी वॉटर प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है जिसके बाद अब तक ग्रामीणों को नल जल कनेक्शन से अब तक पानी नही मिला।


जिसके बाद पी एच आई द्वरा सोलर  हेण्ड पम्प का निर्माण किया गया है लेकिन अब तक ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल रहा है मिनी वॉटर प्रोजेक्ट और सोलर हैंड पम्प पूरी तरह से फेल होता दिखाई दे रहा है ग्रामीणों ने इस कि शिकयत पी एच आई के अरमो सर से की लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई अब तक नहीं किया गया है।

    जिसे ग्रामीणों को पानी की समस्या बरती जा रही है जिसे ग्रामीण नदी नालो की पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं पी एच आई अपनी कार्यो में लापरवाही दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्ट


No comments