जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें फेक न्यूज और पैड न्यूज से बचने के लिए सतर्...
जगदलपुर : बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें फेक न्यूज और पैड न्यूज से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। बता दें कलेक्ट्रेट के आस्था हॉल में इस पत्रकार वार्ता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के संबंध में ली गई। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 69 बूथों को पी 02 के अंतर्गत रखा गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के समय बस्तर जिले में पी 02 (संवेदनशील बूथ श्रेणी) केंद्रों की संख्या 120 थी, लेकिन इस चुनाव में केवल 69 केंद्र हैं, जो सुरक्षा बढ़ने और संवेदनशील क्षेत्रों की संख्या घटने का प्रमाण है। इसी तरह जिले में कुल मतदान कर्मचारियों की संख्या में उन्होंने जानकारी दी कि इस चुनाव में 4 से 4.5 हजार कर्मचारी काम करेंगे और मतदाता अधिकतम लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालेंगे।
पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु :
1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसभा क्षेत्र 10 बस्तर (अ.ज.जा) हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार जिला बस्तर में प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएगें।
2. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला बस्तर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
3. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 10 बस्तर (अ.ज.जा) हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 में निम्नांकित समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगेः-
यह भी पढ़ें :
अधिसूचना का प्रकाशन
20 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
27 मार्च 2024 (बुधवार)
नामांकन पत्रों की संवीक्षा
28 मार्च 2024 (गुरुवार)
नाम वापसी की तिथि
30 मार्च 2024 (शनिवार)
मतदान की तिथि
19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)
*मतगणना की तिथि*
04 जून 2024 (मंगलवार)
तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा
06 जून 2024 (गुरुवार)
अन्य जानकारियां :
- लोकसभा 10-बस्तर अंतर्गत 97 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा।
- लोकसभा 10-बस्तर अंतर्गत 8 दिव्यांग मतदान केंद्र एवं 31 युवा मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं।
- लोकसभा निर्वाचन 2024 में शिफ्टिंग किये जाने वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 234 है।
- लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी, परंतु इसके लिए आवेदक को नामांकन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व आवेदन करना होगा।
- चिन्हांकित दिव्यांग (PWD) मतदाताओं की संख्या 12600 है।
- कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 46777 है।
- 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 3489 है।
- सेवा मतदाताओं की संख्या 1600 है।
- सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक (ETPBMS) माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे।
- Gender Ratio - 1086
- लोकसभा निर्वाचन 2019 में इस लोकसभा क्षेत्र में 66.04% मतदान हुआ था।
यह सभी जानकारी निर्वाचन के संदर्भ में हैं और इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि निर्वाचन सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो।
No comments