Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुपेला अंडर ब्रिज में आवागमन शुरू

  भिलाई। आचार संहिता के चलते रेल अफसरों को उद्घाटन का अवसर मिला। भिलाई के सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों की आवागमन के लिए खोल दिया गया है।...

 

भिलाई। आचार संहिता के चलते रेल अफसरों को उद्घाटन का अवसर मिला। भिलाई के सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों की आवागमन के लिए खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जी ई मेन रोड को भिलाई के सेक्टर साइड से जोड़ेगा। इस अवसर पर डीआरएम संजीव कुमार, एडीआरएम (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) आशीष मिश्रा, सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता मौजूद रहे। यह अंडर ब्रिज लेवल क्रासिंग 442 पर बनाया गया है। वाय शेप का यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया। जो 140 मीटर लंबा, जी ई साइड 85 मीटर सेक्टर साइड दुर्ग एंड एवं 95 मीटर सेक्टर साइड पॉवर हाउस साइड एवं चौड़ाई 8.5 मीटर हैं।




No comments