Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सिन्धी समाज के नवरात्रि पर्व पर गरबा और डांडिया का भव्य आयोजन

जगदलपुर: श्री पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय जगराता, गरबा और डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। सिन...

जगदलपुर: श्री पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय जगराता, गरबा और डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। सिन्धु भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माँ भवानी से समाज के कल्याण की कामना की।

जगराता और भजन संध्या :

पहले दिन, सिन्धी नवयुवक मंडल की ओर से जगराते का आयोजन हुआ, जिसमें श्री पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने माँ भवानी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की। इस भव्य जगराते के लिए पवन म्युजिकल ग्रुप को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपनी मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समाज की महिलाओं ने इस मौके पर भक्ति और आस्था के साथ मां भवानी की आराधना की और शांतिपूर्ण व उज्जवल भविष्य की कामना की।

सिन्धी डांडिया और गरबा उत्सव :

दूसरे दिन सिन्धु भवन में गरबा और डांडिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी द्वारा माँ जगदम्बा के चित्र पर माल्यार्पण और आरती से हुई। सुहिणी सोच महिला विंग ने इस कार्यक्रम को गरबा नृत्य के विभिन्न रूपों से सजाया। सेवा समर्पण टीम और समाज के सदस्यों ने सिन्धी डांडिया (छेज) खेलते हुए साईं झूलेलाल के भजनों में झूमते हुए भक्ति का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

आनन्द मेला और पुरस्कार वितरण :

तीसरे दिन 'आनन्द मेला' का आयोजन किया गया, जिसमें सिन्धी व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। इसके अलावा, सुहिणी सोच महिला विंग द्वारा 'सवाल हमारे, जवाब आपका' प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सिन्धियत से जुड़े सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पंचायत द्वारा 30 पुरस्कार दिए गए।



समाज की महत्वपूर्ण उपस्थिति :

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्यों समेत सुनील दण्डवानी, विशाल दुल्हानी, बृजलाल नागवानी, गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी, अनिल हासानी, संतोष बजाज, पायल मूलचंदानी, ऋचा नानकानी सहित कई अन्य समाज सदस्यों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।



श्री पूज्य सिन्धी पंचायत के सचिव हरेश नागवानी और सांस्कृतिक सचिव राजेश दुल्हानी ने जानकारी दी कि इस बार का आयोजन बेहद सफल और भव्य रहा, और आने वाले वर्षों में इसे और भी शानदार तरीके से मनाने की योजना है।


सम्पूर्ण कार्यक्रम में समाज के लोगों की एकजुटता और आस्था ने इस नवरात्रि उत्सव को यादगार बना दिया।


No comments