Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दिलीप गुहा बने हिन्द सेना छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें -

• समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में निभाएंगे नई भूमिका : जगदलपुर :  समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए दिलीप गुहा...

समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में निभाएंगे नई भूमिका :

जगदलपुर : समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए दिलीप गुहा को हिन्द सेना समाजसेवी संगठन की छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर इकाई में कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्रालय सदस्य मंगेश वैद्य, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी, बस्तर संभाग संयोजक मनोज पटेल तथा युवा ब्रिगेड बस्तर संयोजक रवि सरकार की संयुक्त अनुशंसा पर की गई है।

नियुक्ति पत्र


श्री गुहा की यह नियुक्ति उनके सामाजिक योगदान, जनकल्याण के प्रति सक्रियता और देश हित में किए गए प्रयासों की सराहना स्वरूप दी गई है। हिन्द सेना द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन के उद्देश्यों का पालन करते हुए शासन और प्रशासन का सहयोग करेंगे तथा सामाजिक मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


हिन्द सेना के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार हैं :


✓ युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना

✓ महिलाओं के प्रति अत्याचारों की रोकथाम

✓ बाल विवाह, दहेज प्रथा, लिंग परीक्षण के खिलाफ अभियान

✓ गरीब कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह

✓ जातिवाद और अस्पृश्यता के खिलाफ कार्य

✓ नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर

✓ जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

✓ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सहयोग

✓ भ्रष्टाचार और काला बाजारी के खिलाफ कार्यवाही



दिलीप गुहा ने इस नई जिम्मेदारी को कर्तव्य और सेवा का अवसर मानते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

No comments