जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :-ग्राम पंचायत गढ़िया के परियागुड़ा ग्राम पंचायत गढ़िया के परियागुड़ा शाला में प्रवेशोत्सव शाला में प्रवेशोत...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :-ग्राम पंचायत गढ़िया के परियागुड़ा ग्राम पंचायत गढ़िया के परियागुड़ा शाला में प्रवेशोत्सव शाला में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर में सरपंच भरत कश्यप शामिल हुए। भरत कश्यप ने परियागुड़ा के प्राइमरी व मिडिल स्कूल के प्रवेश उत्सव में शामिल होकर नव प्रवेशी बच्चों को स्कूल ड्रेस, पुस्तक वितरण व तिलक लगाकर स्वागत किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र-छात्रा उनके अभिभावक गण एवं स्कूल शिक्षिका रमनी मौर्य,सतो सेठिया,छिपरा किरण,कृति खपांर्डे,उपसरपंच संतू कश्यप,सुदरू सेठिया,निरंजन बघेल व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे
No comments