Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल सत्संग समारोह,

यह भी पढ़ें -

◆पांच पंचायतों के आग्रह पर ग्राम कुम्हारी में आयोजित हुआ संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग।  ◆11 श्रद्धालुओं ने ली नाम दीक्षा जगदलपुर (वि...

◆पांच पंचायतों के आग्रह पर ग्राम कुम्हारी में आयोजित हुआ संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग।


 ◆11 श्रद्धालुओं ने ली नाम दीक्षा



जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला कोंडागांव के ग्राम पंचायत "कुम्हारी" में "जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज" के सानिध्य में एक दिवसीय "विशाल सत्संग" का आयोजन श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। यह सत्संग क्षेत्र की "पांच ग्राम पंचायतों के सामूहिक आग्रह" पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज द्वारा प्रदत्त तत्वज्ञान का वाचन किया गया। प्रवचनों में मानव जीवन का उद्देश्य, शास्त्रसम्मत भक्ति,सदाचार, नशामुक्ति तथा सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया गया। संत रामपाल जी महाराज के उपदेशों को श्रद्धालुओं ने ध्यानपूर्वक श्रवण किया।


कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि "ज्ञान को भली-भांति समझकर 11 पुण्यात्माओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की"। नाम दीक्षा लेने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन से उन्हें सच्चे आध्यात्मिक मार्ग की पहचान हुई है, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव हो रहा है।


सत्संग में सामाजिक समरसता, मानव सेवा और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष चर्चा की गई।आयोजकों ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी समाज में जागरूकता फैलाने,नशामुक्त समाज निर्माण तथा मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।


कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय संगत एवं सेवादारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सत्संग स्थल पर अनुशासन,स्वच्छता और व्यवस्था सराहनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुनः ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों की मांग की, जिससे क्षेत्र में शांति,सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार हो सके।

No comments