रायपुर। कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। ऐस...
रायपुर। कोरोना काल में भी अपनी ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से आया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी में टीआई के परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले है। पुरानी बस्ती टीआई के परिजन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद टीआई क्वारंटाइन हो गए है। थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना सैंपल जांच की जाएगी साथ ही पुरानी बस्ती थाने का कामकाज वह जिम्मेदारी टिकरापारा थाना पुलिस को दी गई है
यह तस्वीरें आप देख रहे हैं रायपुर से जहां पुरानी बस्ती थाने के बाहर यह पोस्टर चिपकाया जा रहा है जिसमें इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने की बात लिखी गई है साथ ही आपको बता दें कि थाना प्रभारी को क्वारंटाइन पर रखा गया है थाना प्रभारी के रिश्तेदार जो बिहार राज्य से रायपुर लौटे थे उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सील किया गया है
No comments