Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के सघन दौरे पर, किया करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण

यह भी पढ़ें -

कार्यक्रम 1. इसी माह के 18 तारीख को बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत  तारागांव पहुंच बस्तर सांसद श्री दीपक बैज और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने...

कार्यक्रम 1. इसी माह के 18 तारीख को बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत  तारागांव पहुंच बस्तर सांसद श्री दीपक बैज और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने लागत 02 करोड़ 39 लाख की नेशनल हाईवे मुंजला से तारागांव होते हुए फाफनी पहुंच डामरीकरण मार्ग का भूमिपूजन किया।



सांसद महोदय ने कहा कि "15 साल तक थमा रहा क्षेत्र का विकास, प्रदेश में भूपेश सरकार की वजह से अब 15 साल बाद फिर से हो रहा क्षेत्र का विकास" दीपक बैज, सांसद

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सालिक राम, ब्लॉक अध्यक्ष सोमारु कश्यप,  प्रेमशंकर शुक्ला,  जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, महेंद्र बघेल, जिला संयोजक NSUI भुवनेश्वर बघेल, जनपद सदस्य उषाबती  भारती, सरपंच सोमारु बघेल, एवं क्षेत्र के अन्य जिला सदस्य, जनपद सदस्य, पंच आदि जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।


कार्यक्रम 2. बस्तर सांसद दीपक बैज, अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने किया 06 करोड़ के कार्य का लोकार्पण

वहीं सांसद महोदय ने कहा कि "क्षेत्र के विधायक क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को लेकर सदैव मुझ से चर्चा करते रहते हैं, क्षेत्र के समस्त विधायक विकास को लेकर गंभीर हैं" दीपक बैज, सांसद

कार्यक्रम 3 बस्तर ब्लॉक के ग्राम बयागुड़ा पहुंच बस्तर सांसद, अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं नारायणपुर विधायक ने लागत 06 करोड़ का ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा समेत क्षेत्र के जिला सदस्य, जनपद सदस्य, पंच,सरपंच आदि जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।भूमिपूजन

कार्यक्रम 4 बस्तर सांसद दीपक बैज एवं अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल ने किया 2.50 करोड़ से अधिक लागत की सौगात

मुद्दा था, "बस्तर का विकास अब बस्तर वासियों के हाथ"

आइए देखें यहां सांसद महोदय ने क्या कहा "साल के बाद माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और सरकार बनने के बाद इस डेढ़ साल में  विकास को लेकर काफी अच्छे काम हो रहे हैं" दीपक बैज, सांसद

कार्यक्रम 5 बस्तर सांसद व अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण ने बस्तर विधानसभा के सघन दौरे के दौरान किया करोडों की लागत का विकास व निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, जिसमें-

भूमि पूजन

ग्राम पंचायत खोटलापाल में लागत 137.37 लाख का खोटलापाल से कन्दरागुड़ा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि  पूजन

ग्राम पंचायत कोसमी में लागत 126.60 लाख का कोसमी से तुंगापाल तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि  पूजन

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, बस्तर विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु निषाद, ग्राम पंचायत सरपंच देशों  कश्यप, महेंद्र बघेल, सुखराम कश्यप, प्रेम शंकर शुक्ला  एवं क्षेत्र के अन्य जिला सदस्य, जनपद सदस्य, पंच, सरपंच आदि जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

1 comment

  1. वाह एक एक कार्यक्रम कि जानकारी बहुत अच्छे तरीके से दी गई है, धन्यवाद

    ReplyDelete