जगदलपुर : मोहल्ला क्लास मे पढाई करने आने वाले बच्चों को मा.शा. बेलर के प्रधानअध्यापक, ललन प्रसाद जी के द्वारा मास्क वितरण किया गया। ज्ञात ह...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : मोहल्ला क्लास मे पढाई करने आने वाले बच्चों को मा.शा. बेलर के प्रधानअध्यापक, ललन प्रसाद जी के द्वारा मास्क वितरण किया गया। ज्ञात हो कि संकुल केन्द्र बेलर विकास खण्ड लोहण्डीगुडा मे शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अध्यापन कार्य करवाया जाता है।
क्षेत्र के संकुल समन्वयक श्री यादव जी ने जानकारी दी कि "रेडियो एक्टिविटि कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों के द्वारा किया जाता हैं, शाम के समय "शिक्षा मित्रों" के द्वारा अपने -अपने घरों पर बच्चों को बुलाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करतें हुए बच्चों को नियमित रूप से अध्यापन करवाया जाता है।"
उन्होंने जानकारी दी कि "इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी लोहण्डीगुडा चन्द्र शेखर यादव जी के द्वारा प्रतिदिन शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया जाता है, और वे विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क का प्रयोग करने हेतू मार्गदर्शन देते रहते हैं। इस प्रकार के उत्साहवर्धन से शिक्षकों का भी मनोबल मज़बूत हो जाता है।"
No comments