जगदलपुर : बस्तर जिला संयुक्त संचालक शिक्षा का संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में स्थित है। कार्यालय परिसर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से संयुक्त ...
जगदलपुर : बस्तर जिला संयुक्त संचालक शिक्षा का संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में स्थित है। कार्यालय परिसर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय जी ने इस दिशा में कदम उठाए हैं। हरियाली और वृक्षारोपण की दिशा में कार्य करने वाले इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों से इस संबंध में उपाध्याय जी की चर्चा हुई। इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और परिसर में लगाए जाने वाले पौधों को इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से भेंट देने का प्रस्ताव दिया। जिसे संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय जी ने सहर्ष स्वीकार किया।
परिसर में उपलब्ध स्थान को देखते हुए इंद्रावती बचाओ अभियान ने गुलमोहर, बादाम, रक्त चंदन, टुवोबिया रोजिया, टेकोमा स्टेन्स के कुल 16 पौधे उपलब्ध कराए।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान से संपत झा, विधु शेखर झा और लखन लाल साहू उपस्थित थे। पौधे लगाने के पूर्व पर्याप्त गड्ढे खोदे गए जिसमें दीमक ना लगे इसकी दवा डाली गई। वर्मी कंपोस्ट डालकर पौध रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए नगर निगम जगदलपुर के सौजन्य से ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग हेमंत उपाध्याय जी के साथ कार्यालयीन कर्मचारी एस एन पाणीग्राही लेखा परीक्षक, सहायक संचालक अशोक पटेल, परमेश्वर पांडे, पीटीआई रविंद्र पटनायक के साथ-साथ सूरज दावड़े, अतुल मिश्रा, रामनारायण देवांगन, नरेश आचार्य, बहु भंजन ठाकुर, विमल मौर्य और सिद्धार्थ रथ आदि उपस्थित थे।
हेमंत देवांगन जी ने इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि इन पौधों की रक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। संयुक्त संचालक ने अपने उद्बोधन में कहा है कि परिसर में आगंतुकों, वाहनों के लिए कंक्रीट के शेड बनाने से बेहतर पौधा लगाना होता है, पौधे अपनी जान के साथ साथ हरियाली और ऑक्सीजन भी देते हैं।
उन्होंने बस्तर संभाग के सभी शिक्षकों से अपेक्षा की है कि प्रोजेक्ट कार्य के रूप में वृक्षारोपण को सम्मिलित करें। पौधों की देखभाल भी करें। उसके अंक भी विद्यार्थियों को प्रदान करें।
No comments