Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोंडागांव में कांग्रेसी नेता के पुत्र और दोस्तों ने एसडीओपी को पीटा, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें -

कोंडागांव : गरबा में विवाद व हंगामा कर रहे युवाओ को रोकना (DSP) एसडीओपी को महंगा पड़ गया है। हंगामा कर रहे युवकों ने एसडीओपी की जमकर पिटाई क...

कोंडागांव : गरबा में विवाद व हंगामा कर रहे युवाओ को रोकना (DSP) एसडीओपी को महंगा पड़ गया है। हंगामा कर रहे युवकों ने एसडीओपी की जमकर पिटाई कर दी है। आरोपी युवकों में मुख्य आरोपी सिद्धार्थ श्रीवास्तव कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव का पुत्र है। पुलिस का आरोप हैं कि सभी युवक घटना के दौरान नशे में थे। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी को गिरफ़्तार किया है।
मामला कोंडागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम का है। बीती रात मैदान में गरबा का आयोजन रखा गया था। इस दौरान करीब 12 बजे पुलिस को हंगामे की सूचना मिली। इस सूचना पर एसडीओपी निमितेश सिंग परिहार मौके पर पहुँचे और हंगामा को शांत कराने की कोशिश करने लगे। तभी नशे में एक युवक ने एसडीओपी से विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विवाद होता देख एसडीओपी का वाहन चालक बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उसका मोबाईल छीनकर जमीन पर पटक दिया। साथ ही बीच बचाव करने आये डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीश भार्गव के साथ भी नशे में धुत्त आरोपियों ने हुज्जत की।
पुलिस ने कोंडागांव कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव के पुत्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आदित्य माने, गौरव संचेती, अंकित शर्मा, शुभम साहा, नितिन कटियारा, निखिल चौहान, नितिन घोष, कृष्ण कुमार और गौतम गायकवाड़ इन 10 युवाओं के खिलाफ धारा 147,149,186,353,294,506,323,307 IPC, SC/ST एक्ट धारा 3(1)(द)(ध),3(2)(वी क) के तहत मामला दर्ज कर सभी 10 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments