➡️ जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों में किसान त्यौहार जैसा माहौल, ➡️ नगरनार ब्लॉक के बाबूसेमरा, बिरसागुड़ा, बम्हनी, नगरनार, करणपुर, माड़पाल, हल्ब...
- Advertisement -
![]()
➡️ जगदलपुर के धान खरीदी केंद्रों में किसान त्यौहार जैसा माहौल,➡️ नगरनार ब्लॉक के बाबूसेमरा, बिरसागुड़ा, बम्हनी, नगरनार, करणपुर, माड़पाल, हल्बा कचौरा, पल्ली सहित नानगुर ब्लॉक के सरगीपाल, जामावाड़ा बड़ेमुरमा, नानगुर, पुसपाल, कुरन्दी, में धान खरीदी का हुआ आगाज़.
➡️ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की, किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.
राज्य सरकार के 2500 रुपये धान खरीदी की घोषणा से भूपेश सरकार की चहुँओर होने लगी प्रशंसा.
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ महतारी व धनवंतरी देवी की पूजा अर्चना कर संसदीय सचिव रेखचंद जैन व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों, जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में जगदलपुर के जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में पारम्परिक नृत्य के साथ धान खरीदी प्रारंभ हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने धान खरीदी केंद्र में उपस्थित किसानों को संवोधित करते बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजना किसानों के लिए संजीवनी का काम कर रही है किसान सरकार की योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित हो रहे है राज्य के मुखिया ने आज देश को आईना दिखाने का कार्य किया है किसान न्याय योजना मिल का पत्थर साबित हुई।
धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नही की जाएगी बस्तर सहित प्रदेश के किसान हुए जागरूक हर साल किसान पंजीयन की संख्या बढ़ती ही जा रही यह कांग्रेस की भूपेश सरकार की उपलब्धि – रेखचन्द जैन.
संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने किसानों को राज्य सरकार की किसान हितकारी योजनाओं से अवगत कराते उससे लाभान्वित होने की अपेक्षा जताई सरकार के अस्तित्व में आते ही घोषणा पत्र अनुसार कर्ज माफी की घोषणा कर उसे अमलीजामा पहनाया गया सबसे ज्यादा कर्ज माफी से भाजपा के बड़े बड़े नेतागण इस योजना का भरपूर फायदा उठाये।दोनों नेताओं ने अपनी उपस्थिति में धान खरीदी की तथा तौल करवाया। जिससे लैम्पस क्षेत्र के किसानों की चेहरे में खुशी झलकने लगी भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का असर धान केंद्रों में दिखने लगा और किसानों के चहेरे खुशी से खिलने लगे तथा किसानों ने राज्य सरकार का हृदय से जताया आभार और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह रहे मौजूद..
ब्लॉक अध्यक्षद्वय वीरेंद्र साहनी,नीलूराम नाग,जनपद सदस्य ज़ीशान क़ुरैशी, इंदिरा राव, निर्मला धनुर्जय दास, ज्योति नायडू, अनवर खान, हेमू उपाध्याय, सरिता, उषा नाग, लैखन बघेल, बुधसन नाग, राधामोहन दास, मनधर शिवोम, जलन्धर नाग, मन्दना नाग, धनश्याम सेठिया, विजय बिसाई, सुनील दास, फुलसिंग बघेल, कमल सेठिया, विनोद सेठिया, शांति बाई, हरि बन्धु, लोकेश सेठिया, वर्मा पुजारी, धनमती लक्षिण, जानिक नाग, विजय ध्रुव, राजीव दास, राजमन कश्यप, तिरुपति, नागेश, कामनी नागेश, तरुण सेठिया, राजेश कश्यप, जेवत राम, जयराम नाग, देवी सेठिया, श्यामसुंदर, सदन बघेल, रमेश पटेल, अनन्तराम बघेल, गोपाल बघेल, रामेश्वर बिसाई, महेंद्र नागवंशी, सूर्यनारायण, लक्ष्मी भारद्वाज, देवी सिंह, यशोदा साहनी, सुंदर बघेल, रुद्रप्रताप चालाकी, मंगल सिंह कुंवर, समदुराम, भगवान बघेल, राधामनी देवांगन, बुधमनी पत्रों, धनुरजय देवांगन, भागीरथी, रमेश पात्रों, लछिन्दर जयराम, सामनाथ, बाबूलाल, उप पंजीयक विनोद कुमार बुनकर, सहायक पंजीयक डीएस ध्रुव, नोडल अधिकारी एस ए राजा, सहकारी निरीक्षक रविभूषण राव, शाखा प्रबंधक, सुरेश मथरानी, राजस्व निरीक्षक राजेश चौहान, लेम्प्स प्रबंधक भागचंद देवांगन, विद्याजीराम, लौंग सिंह, राम साहू, सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No comments