चुनाव विशेष : इन दिनों विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम उतरप्रदेश चुनाव में माहौल जमाने गए हुए है आज इलाहाबाद के सोरांव विधानसभा पहुँचे जहाँ वि...
- Advertisement -
![]()
चुनाव विशेष : इन दिनों विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम उतरप्रदेश चुनाव में माहौल जमाने गए हुए है आज इलाहाबाद के सोरांव विधानसभा पहुँचे जहाँ विधायक राजमन बेंजाम का कार्यक्रताओं ने जोरदार स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात विधायक सोरांव विधानसभा के क्षेत्रिय कार्यक्रताओं से परिचित होते हुए कहा आप लोगों की उत्सुकता को देखकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ।निश्चित रूप से आप लोगों की मेहनत रंग लाएगी और उत्तरप्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। कार्यक्रताओं को विधायक ने कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,श्याम जी ग्राम प्रधान,श्याम बाबू,सचिव,अखिलेश कुमार,लाल जी,सचिन साहू,घनश्याम पटेल,सुभाष चन्द्र,बसंत लाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments