Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्राणघातक हमला का अरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

यह भी पढ़ें -

# धारा 307 भादवि0  # हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पार्क बोधघाट में मामूली बात पर किया था जानलेवा हमला # घटना दिनांक 13.02.2023 के रात्रि लगभग 09ः...

# धारा 307 भादवि0 
# हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पार्क बोधघाट में मामूली बात पर किया था जानलेवा हमला
# घटना दिनांक 13.02.2023 के रात्रि लगभग 09ः00 बजे की
# लोेहे की नुकीली व धारदार कैंची से किया प्राणघातक हमला

नाम आरोपी :- बाॅबी उर्फ मेहुल सिंह पिता स्व0 आनन्द सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कार्यालय के पीछे जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0      


जगदलपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्षन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा थाना बोधघाट क्षेत्रान्तर्गत हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पार्क में दिनांक 13.02.2023 के रात्रि लगभग 09ः00 बजे मामुली बात पर आरोपी बाॅबी उर्फ मेहुल सिंह के द्वारा हत्या के प्रयास जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।  
           मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी राजेश नाग पिता बुटीराम नाग, उम्र 22 वर्ष, निवासी आकाशनगर थाना बोधघाट जगदलपुर अपने दोस्त को देखने के लिये हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पार्क गया था काॅलोनी के पार्क में बाॅबी उर्फ मेहुल अपने दोस्त के साथ बैठा था जिसपर प्रार्थी ने बाॅबी से पूछा कि अबे मेरा दोस्त प्रज्वल को देखा क्या इतने में बाॅबी द्वारा प्रार्थी से अबे किसको बोला कहते हुए जान से मारने की नीयत से अपने पास जेब में रखे धारदार वस्तु से प्रार्थी पर जानलेवा हमला करते हुए दो-तीन बार वार किया जिससे प्रार्थी के शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई। रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। लगातार पतासाजी दौरान आरोपी अपने सकूनत मे मिलने पर पूछताछ पर बताया कि अपने निजी कारणों से पहले ही मानसिक तनाव में था उसपर राजेश नाग द्वारा पार्क मे अबे कहकर पुकारने पर गुस्से में उसपर अपने जेब में रखे कैंची से वार करना बताया। जिसका मेेमोरेण्डम कथन लिया जाकर गवाहों के समक्ष घटना में प्रयुक्त लोहे की कैंची को जप्त कर आरोपी बाॅबी उर्फ मेहुल सिंह पिता स्व0 आनन्द सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी आॅफिस के पीछे जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 को दिनांक 15.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-*
निरी0 - दिलबाग सिंग थाना प्रभारी बोधघाट
उप निरीक्षक-प्रमोद सिंह ठाकुर, कमचरण सिंह ठाकुर
प्र0आर0 -उमेश चन्देल, पवन श्रीवास्तव, 
आर0 -भूपेन्द्र नेताम, युवराज, सायबर सेल-धमेन्द्र ठाकुर

No comments