Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर धाकड़ क्षत्रिय समाज ने निर्माण कार्य रोकने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : के मावली माता मंदिर परिसर में बस्तर धाकड़ छत्रिय का विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मावली माता मंदिर परिसर में प्रस्तावित टीन श...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर : के मावली माता मंदिर परिसर में बस्तर धाकड़ छत्रिय का विशेष बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मावली माता मंदिर परिसर में प्रस्तावित टीन शेड निर्माण एवं जगन्नाथ मंदिर भोग सार निर्माण को रोकने संबंधित चर्चा की गई, धाकड़ क्षत्रिय समाज का कहना है कि मावली मंदिर परिसर में प्रस्तावित टीन शेड निर्माण एवं जगन्नाथ मंदिर भोगसार निर्माण किया जाना अनुचित है।



मावली माँ बस्तर की आराध्य देवी है और शहर के हृदय स्थल पर मां का मंदिर स्थापित करने के पीछे भी धार्मिक कारण है, इसलिए यह मंदिर परिसर ऐतिहासिक गौरवशाली धार्मिक आस्था का केन्द्र बिन्दु है, जो बस्तर महापर्व दशहरा पर दिखाई देता है इसी कारण इस आस्था के केन्द्र के स्वरूप को टीन शेड लगाकर बदलना न्यायसंगत न होगा। मंदिर परिसर का वर्तमान खुला स्वरूप देवी मंदिरों में सदियों से चली आ रही बलि प्रथा के अनुरूप है, क्योंकि देवी मंदिरों में बलि खुले आसमान के नीचे दिया जाता है न कि टीन शेड या छत वाली जगह पर, साथ ही वर्तमान खुला स्वरूप दिखने में भी बहुत सुन्दर लगता है।*

Slide 1
Slide 2

No comments