जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा के बड़े धाराउर के ग्रामीण लगातार दो दिनों से पंचायत में सरपंच पति और पूर्व सचिवों के भ्रष्टाचार किए जाने के मामले पर ...
जगदलपुर : लोहंडीगुड़ा के बड़े धाराउर के ग्रामीण लगातार दो दिनों से पंचायत में सरपंच पति और पूर्व सचिवों के भ्रष्टाचार किए जाने के मामले पर ब्लॉक मुख्यालय के जनपद कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने कई अलग अलग विकास कार्यों में आहरित लाखों रुपयों के कार्य केवल दस्तावेजों में पूर्ण दिखा कर पैसे का गबन करने का गंभीर आरोप पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर लगाया है। बता दें कुछ समय पूर्व भी इन मामलों पर एसडीएम लोहंडीगुड़ा की ओर से जांच की जा रही थी जिसमे सरपंच पति को दोषी पाया गया था, मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से नाखुश ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
इस विषय पर बात करने के लिए हमारे संवाददाता द्वारा आरोपित सरपंच पति और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने इसमें करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप सरपंच और अन्यों पर लगाया है। इस विषय पर चर्चा करने के लिए अब तक ब्लॉक स्तर के किसी भी अधिकारी ने पहल नही की है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।
No comments