रायपुर:हसदेव जंगल बचाव के लिए आज जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी , छत्तीसगढ़ क्रांति सेना तथा पर्यावरण बचाओ समिति ने एक रैली निकाली यह रैली मोती ...
रायपुर:हसदेव जंगल बचाव के लिए आज जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी , छत्तीसगढ़ क्रांति सेना तथा पर्यावरण बचाओ समिति ने एक रैली निकाली यह रैली मोती बाग से लेकर कलेक्ट्रेट चौक तक चली।
रैली में शामिल सभी लोग राज्यपाल से मिलना चाहते थे उन्हें अपना ज्ञापन देना चाहते थे किंतु कलेक्ट्रेट चौक पर इन्हें रोक दिया गया।
इस रैली में बच्चों ने भी भाग लिया सभी की मांग है कि हसदेव जंगल बचाया जाए।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि बीजेपी या कांग्रेस सरकार कोई की भी रहे लेकिन हसदेव का बचाव कोई नहीं कर रहा है।
दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करती है
संपूर्ण छत्तीसगढ़ की मांग यह है कि हसदेव जंगल बचाया जाए।
यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि हसदेव उत्तरी छत्तीसगढ़ का 3 जिलों में फैला हुआ सघन वन क्षेत्र है यह वन क्षेत्र का फैलाव 1700 स्क्वायर किलोमीटर में है और छत्तीसगढ़ के लिए यह एक अमूल्य धरोहर है जिसे काटा जा रहा है के बचाव में यहां सब उपस्थित हुए हैं।
हसदेव का कटाव कोयला खदान के लिए किया जा रहा है।
No comments