Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने लगाने आई ई डी

दंतेवाड़ा (कृष्णा मंडल) : मुखबिर से  मिली सूचना मिली थी कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में नक्सलियो...

दंतेवाड़ा (कृष्णा मंडल) : मुखबिर से  मिली सूचना मिली थी कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया है।



आई सूचना के तस्दीक हेतु आज दिनांक 30/01/2024 को डीआरजी, थाना किरंदुल, सीएएफ एवं बीडीएस का संयुक्त बल रवाना हुए थे।

 डीमाइनिंग कार्यवाही के दौरान ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में तीन आईईडी क्रमशः लगभग 3 किलो एक एवं 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए गए! जिसमें से एक आईईडी को मौके पर डिस्पोज किया गया।

No comments