जगदलपुर : एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सेगमेंट को कंपनियां लॉन्च कर रही है...
जगदलपुर : एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सेगमेंट को कंपनियां लॉन्च कर रही है वहीं जगदलपुर के एक डीलर द्वारा गुणवत्ता हीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का मामला सामने आया है जी हां बता दें कि जगदलपुर मुख्यालय के निकट ग्राम लामनी के निवासी एकनाथ पटेल ने स्थानीय डीलर अग्रवाल ऑटो डील से एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी, जिस पर डीलर द्वारा बाकायदा 1 वर्ष की गारंटी भी दी गई थी परंतु गाड़ी के एक महीने में ही खराब होने की वजह से शिकायत किए जाने पर डीलर ने पहले तो शोरूम में बनाने से इनकार किया, और पड़ोस के गेराज में उसे बनवाने के लिए रेफर किया।
कुछ दिन चलाने के बाद फिर से इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी आने पर परेशानी ग्राहक दुबारा डीलर के पास पहुंचा और अपनी समस्याएं शिकायतें बताई तो डीलर ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि गारंटी में नहीं आएगी पेमेंट करना पड़ेगा,अग्रवाल आटो डीलर की हरकतों से तंग आकर ग्राहक एकनाथ पटेल ने अपनी परेशानी को मीडिया के समक्ष बताया और ऐसे डीलरों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है..एकनाथ पटेल ने मांग की है कि ऐसे डीलरों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए जो बस्तर जैसे आदिवासी इलाके में ऐसे घटिया कंपनी के गाड़ियां बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
No comments