जगदलपुर(विमलेन्दु शेखर झा) :- लोहण्डीगुड़ा विकास खंड में क्षेत्र के युवा नेता भरत कश्यप ने "न्यू ड्रीम एकेडमी" स्कूल का annual fu...
- Advertisement -
जगदलपुर(विमलेन्दु शेखर झा) :- लोहण्डीगुड़ा विकास खंड में क्षेत्र के युवा नेता भरत कश्यप ने "न्यू ड्रीम एकेडमी" स्कूल का annual function "वार्षिक समारोह" कार्यक्रम में शामिल होकर, छोटे छोटे बच्चों का बढ़ाया हौसला, एवं स्कूल परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को🎓प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानिक किया। उज्वल भविष्य का बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं शुभकामनाएं दी छात्रो को। इस दौरान टंकेश्वर भारद्वाज,भुवनेश्वर नाग तुलसी सेठिया, मंगीराम बेंजाम, बागना करटामी, आदि उपस्थित थे।
No comments