Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

घर वापसी : एक परिवार के पाँच सदस्यों ने की सनातन धर्म मे वापसी

• कचरा पाठी परगना माहरा समाज,विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने करवाया रीति नीति से घर वापसी जगदलपुर : ग्राम पंचायत जाटम के सोमारु बघेल के परिवा...

कचरा पाठी परगना माहरा समाज,विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने करवाया रीति नीति से घर वापसी


जगदलपुर : ग्राम पंचायत जाटम के सोमारु बघेल के परिवार ने लगभग 15 वर्ष पहले ईसाई मत को मानना शुरू कर दिया था। तत्पश्चात सोमारु बघेल, पत्नी सोनारी बघेल, भुरसु बघेल ,पत्नी अंजलि बघेल एवं दाऊद बघेल ने सपरिवार सनातन धर्म में वापसी की। इस दौरान विहिप बजरंगदल के सदस्यों ने परिवार को तिलक लगा भगवद्गीता, भगवा ध्वज व साल भेंट कर, जय श्री राम का जय घोष कर स्वागत किया।



कचरा पाठी परगना के संरक्षक व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी ने बताया की हम लगातार घर वापसी कार्यक्रम चला रहे है और आगे भी युद्ध स्तर मे जारी रहेगा,बस्तर मतांतरण मुक्त होगा इसके लिए हम संकल्पित है l



इस दौरान कचरा पाठी परगना के पदाधिकारी एवं सदस्यों मे प्रेम चालकी संरक्षक व विहिप जिला उपाध्यक्ष ,धनुरजय अध्यक्ष,आकाश कश्यप मीडिया प्रभारी व नाईक में धबलू, मदन,सम्पत और पाईक में जीवन दास, बुरनदु, दिनेश कुमार,राजु व सदस्यों में रणदेव, शियारीलाल, ईश्वर, तुलाराम, पीलाराम नाग, प्रकाश नागेश, दयासिंग, मुकुंद राम, उमेश कश्यप, मोतीराम, तेलंगू, झाडूराम,चडार व अन्य उपस्थित रहेl



विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग से जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी जिला सह संयोजक, जगदलपुर नगर उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली,शत्रुघ्न कश्यप अन्य उपस्तिथ थे l

No comments