जगदलपुर - श्री पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को क...
- Advertisement -
जगदलपुर - श्री पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कुल चार मैच खेले गए शनिवार को बारिश के कारण स्थगित मैचों को रविवार को कराया गया पहला मैच साई लीला शाह टीम व संत कंवर राम टीम के मध्य खेला गया 8 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्वामी लीला शाह की टीम कप्तान निकेत नागवानी के शतकीय पारी के बदौलत 8 ओवरों पर 164 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया,कप्तान निकेत नागवानी ने 31 गेंदों पर 105रन की आतिशी पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंवर राम टीम 8 ओवरों पर 89 रन बना सकी, निकेत नागवानी मैन ऑफ द मैच रहे,दूसरा मैच संत हिरदा राम किंग्स एवम साई युधिष्ठिर लाल टीम के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संत हिरदाराम किंग्स 8 ओवरों में 53 रन बनाए,टीम के तरफ से राकेश नागदेव ने सर्वाधिक 25 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं युधिष्ठिर लाल टीम ने 5 गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया टीम के तरफ तनीश दुल्हानी ने सर्वाधिक 21 रन बनाए मैन ऑफ द मैच निशांत मतलानी रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके,तीसरा मैच साधराम साहेब टीम व साई लाल दास चैलेंजर्स के मध्य खेला गया,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 10 ओवर्स में 93 रन बनाए टीम के तरफ से आकाश मतलानी ने 49 रनो की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं साधराम साहिब ने रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में जीत हासिल की टीम के तरफ से गोपाल तिरथानी ने सर्वाधिक 35 रनो की पारी खेली , मैन ऑफ द मैच संजय राजपाल रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके,चौथा मैच झूलेलाल सेना और कृष्ण दास टाइटंस के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झूलेलाल सेना ने 10 ओवरों में 72 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्ण दास टाइटंस की टीम की शुरुवात अच्छी रही धाकड़ बल्लेबाज यश मैथानी ने 24 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अपनी विकेट आसानी से दे बैठे और टीम को हार का सामना करना पड़ा, मैन ऑफ द मैच अशोक कुमार रहे जिन्होंने 18 रन बनाए और 2 विकेट झटके
No comments