सुकमा : सिलगेर इलाके में आज सुबह नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किए जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब सुरक्षा बलो...
सुकमा : सिलगेर इलाके में आज सुबह नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किए जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों के जवान इलाके में मूवमेंट कर रहे थे। नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहा है।
जैसे ही मामले में और जानकारी उपलब्ध होगी, हम आपको अपडेट करेंगे।
.jpeg)
 
  
 
  
 
  
 
  

 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments