Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सुप्रसिद्ध हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ. राकेश दुब्बा कल रहेंगे शहर में

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  विशाखापटनम केयर हास्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राकेश दुब्बा 15 जून शनिवार को शहर में परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। डॉ. राकेश दुब्बा ...


जगदलपुर : विशाखापटनम केयर हास्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राकेश दुब्बा 15 जून शनिवार को शहर में परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे। डॉ. राकेश दुब्बा से अनकट्रोल ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल की समस्या, असमान्य दिल की धड़कन, सीने में भारीपन एवं दर्द, दिल का दौरा, पेसमेकर इंप्लांटेशन, कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, साह फूलना, घबराहट, बैचेनी, अत्यधिक पसीना आना, पैरो में सूजन, अचानक बेहोशी एवं चक्कर आना, हृदय का वाल्ब एवं छेद होना जैसी सभी गम्भीर समस्याओं के लिए परामर्श एवं अनुभव का मरीज लाभ ले सकते है। मेडिकल कैम्प एसबीआई रोड स्थित दुर्गा मेडिकोज, दुर्गा पॉलिक्लीनिक में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मरीज अपना स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु इस नंबर 9406334545, 6265669854 पर संपर्क कर सकते है। संस्थान मे इको की सुविधा भी उपलब्ध है।

No comments