दुर्ग । शिवनाथ नदी तट पर शिवभक्तों का मेला देखने को मिला हजारों की संख्या में अलग अलग टोली में शिवनाथ नदी से जल लेकर भगवान भोले बाबा को...
दुर्ग । शिवनाथ नदी तट पर शिवभक्तों का मेला देखने को मिला हजारों की संख्या में अलग अलग टोली में शिवनाथ नदी से जल लेकर भगवान भोले बाबा को जल चढ़ाने निकले. सत्तीचौरा में शनिवार को अधिक मास की अंतिम अमावस्या पर कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा सुबह सीवन नदी के घाट से शुरू हुई, जो 11 बजे सत्तीश्वर महादेव मंदिर पहुंची। गोपाल शर्मा ने बताया कि सुबह शिवनाथ नदी पहुँचकर सभी भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। नदी के जल से कांवड़ भरने के पैदल चलकर सभी श्रद्धालु सत्तीश्वर महादेव मंदिर सत्तीचौरा पहुंचे। यहां अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया।
विभिन्न स्थानों में शिवभक्तों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई कांवड़यात्री हर-हर महादेव, घर घर महादेव और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जयघोष करते रहे। गंजपारा की कावड़ यात्रा की विशेष बात यह रही कि इस कावड़ यात्रा में शिवनाथ नदी तट से सत्तीचौरा तक लगभग 20 से अधिक छोटे बच्चे जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष है वे कावड़ लेकर पैदल चलकर सत्तीश्वर महादेव तक आये और जल चढ़ाये, और पूरे रास्ते झूमते रहे. कांवड़ यात्रा में के लिए 2-3 दिन पहले से ही तैयारी की जा रही थी योगेन्द्र शर्मा बंटी ने कहा, कांवड़ यात्रा का उद्देश्य जहां दुर्ग नगर की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी का उत्थान है तो वहीं पवित्र मास सावन में अमावस्या पर कांवड़ से भगवान शिव पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व भी है। उन्होंने कहा कि अधिक मास की अमावस्या और सावन का जो मिलन हुआ है, यह काफी दिव्य योग है। इस अद्भुत संयोग पर निकली शहर में अलग अलग निकली कांवड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है। सभी भक्त कम से कम एक लोटा जल अपने गांव, शहर और घरों में स्थित शिवलिंग पर आज चढ़ाये है। कावड़ यात्रा में राजेश शर्मा नरेंद्र शर्मा सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप डब्बू चंद्रवंशी राहुल शर्मा दिनेश पुरोहित मनीष सेन प्रकाश सिन्हा राजेश शर्मा मनोज गुप्ता ललित शर्मा मुकेश राठी आशीष मेश्राम ईशान शर्मा संजय शर्मा राजू पुरोहित शरद भूतड़ा सुजल शर्मा लक्की अग्रवाल सोनल सेन नमन खण्डलेवाल मोहित पुरोहित कृतज्ञ शर्मा सरिता शर्मा प्रभा शर्मा प्रेमलता शर्मा चंचल शर्मा कुलेश्वरी जायसवाल आभा शर्मा चंचल ललित शर्मा सुमन शर्मा प्रज्ञा शर्मा शिल्पी शर्मा भानु उपाध्याय सुनीता यादव स्वीटी गुप्ता लक्ष्मी यादव पिंकी साहू एवं सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित हुए।
No comments