Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सरगीपाल में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत विधायक किरण सिंह देव ने किया पौधारोपण

जगदलपुर : आज जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगीपाल में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधाय...

जगदलपुर : आज जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगीपाल में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव ने विशेष रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।




कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत ग्राम पंचायत सरगीपाल में कुल 700 पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान में ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक किरण सिंह देव ने कहा, "यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न को साकार करने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है।"


ग्राम पंचायत सरगीपाल के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की है। वृक्षारोपण के लिए चयनित प्रजातियों में आम, नीम, पीपल, और बरगद जैसे लंबे समय तक फलने-फूलने वाले पेड़ शामिल हैं। ये पेड़ आने वाले वर्षों में न केवल वातावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी कई प्रकार से लाभान्वित करेंगे।


विधायक किरण सिंह देव ने ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण के बाद इन पेड़ों की देखभाल और संरक्षण के लिए पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी।


इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद, ग्रामीणों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता और भी बढ़ी है। 'एक पेड़ मां के नाम' जैसी पहलें निस्संदेह हमारे समाज को हरा-भरा और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

No comments