जगदलपुर: लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत मारीकोड़ेर के ग्रामीणों ने शासकीय राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर आज एकजुट होकर अपनी समस्याओ...
जगदलपुर: लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत मारीकोड़ेर के ग्रामीणों ने शासकीय राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर आज एकजुट होकर अपनी समस्याओं को उजागर किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पास इकट्ठा हुए और हमारे संवाददाता से अपनी शिकायतें साझा कीं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें राशन सही तरीके से नहीं मिल रहा है। कुछ परिवारों ने बताया कि उनका अनाज या तो कम मात्रा में दिया जा रहा है या फिर पूरी तरह से रोक दिया गया है। इस कारण गांव में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित राशन सामग्री का वितरण माह अगस्त में किसी भी हितग्राही को उपलब्ध नहीं हुआ, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने शाला विद्यार्थियों के लिए चल रही मध्यान्ह भोजन योजना में भी अनियमितता की शिकायत की है। कई ग्रामीणों ने दावा किया कि विद्यार्थियों को दिए जाने वाले राशन पर भी राशन दुकान संचालकों द्वारा सेंध लगाया जा रहा है।
गांव और ग्रामीणों के लिए राशन एक जीवनरेखा है। अधिकतर ग्रामीण या तो मजदूर है या कृषक हैं और यही सरकारी सहायता इनके लिए सबसे बड़ा सहारा है, लेकिन अब इन्हें इससे भी वंचित किया जा रहा है।
इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
अब देखना यह है कि प्रशासन इन अनियमितताओं पर कब और कैसे कार्रवाई करता है, ताकि ग्रामीणों को उनके हक का राशन समय पर और सही मात्रा में मिल सके।
No comments