जगदलपुर : दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के थुलथुली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए थे। अब तक...
जगदलपुर : दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के थुलथुली जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए थे। अब तक 12 नक्सलियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि 9 नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, और उनके परिजनों की तलाश जारी है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 की पहचान हो चुकी है। बाकी 9 शवों की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों और सीमावर्ती जिलों की पुलिस से मदद मांगी गई है, ताकि जल्द से जल्द उनके परिजनों से संपर्क किया जा सके। शिनाख्त के लिए पुलिस ने शवों की तस्वीरें अन्य राज्यों को भेजी हैं।
आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. |
मुठभेड़ के बाद, मारे गए नक्सलियों के शवों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में रखा गया है। दंतेवाड़ा में 14, बीजापुर में 10, और जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 7 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। माओवादियों में चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे, जिनकी पहचान फूलों, बसंती, सोमे, बुधराम, जनीला, अर्जुन और सोहन के रूप में की गई है।
शेष 10 नक्सलियों के शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि मंगलवार तक सभी शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि शेष शवों की शिनाख्त होने पर उन्हें भी जल्द ही उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।
• माड़ मुठभेड़ की बड़ी कार्रवाई :
माड़ इलाके में हुई इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 31 नक्सली मारे गए। यह क्षेत्र लंबे समय से माओवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है, और इस ऑपरेशन ने उनके नेटवर्क पर बड़ी चोट की है।
No comments