जगदलपुर : बोरपदर फार्मेसी कॉलेज में 63वें "थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी" थीम के साथ राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस क...
जगदलपुर : बोरपदर फार्मेसी कॉलेज में 63वें "थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी" थीम के साथ राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बस्तर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक गोयल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका को रेखांकित करना और फार्मेसी के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना था। इसमें छात्रों, फैकल्टी और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने फार्मेसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे फार्मासिस्ट सार्वजनिक स्वास्थ्य के स्तंभ हैं और रोगी देखभाल में अहम योगदान देते हैं।
विधायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा, "फार्मेसी स्वास्थ्य क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा है। इसके बिना चिकित्सा सेवाओं की कल्पना नहीं की जा सकती। फार्मासिस्ट न केवल दवाओं का प्रबंधन करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बीमारी की रोकथाम में भी योगदान देते हैं।"
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों और प्रजेंटेशन के माध्यम से फार्मेसी के महत्व को रेखांकित किया। पोस्टर प्रदर्शनी, जागरूकता अभियानों और स्वास्थ्य शिविरों जैसे कार्यक्रमों ने इस आयोजन को और आकर्षक बना दिया।
कॉलेज के प्राचार्य ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, बल्कि समुदाय को भी फार्मेसी की अहमियत समझाने में सफल रहा।
No comments