रियो डी जेनेरियो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं, जहां वह 19वें जी20 नेताओं के श...
रियो डी जेनेरियो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं, जहां वह 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहा है।
रियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोगों ने इस मौके पर अपनी संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि यहां रहने वाली भारतीय मूल की स्नेहा और उनकी टीम ने गरबा की प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को और जीवंत बना दिया।
• स्नेहा की खास भेंट :
स्नेहा ने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई एक विशेष पेंटिंग भेंट की। उन्होंने इस पेंटिंग को तैयार करने में कई हफ्ते लगाए। इस मुलाकात के बाद स्नेहा ने कहा, "यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था। पीएम मोदी ने न केवल पेंटिंग की सराहना की, बल्कि इसके बारे में पूछा भी। उनकी गर्मजोशी और सादगी ने हमें बहुत प्रभावित किया।"
स्नेहा और उनकी टीम ने गरबा प्रदर्शन के लिए साओ पाउलो और रियो डी जेनेरो से कई लड़कियों को जोड़ा। उन्होंने कहा, "हमने दो हफ्ते तक गरबा की प्रैक्टिस की। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री हमारी कला और संस्कृति को करीब से देखें।"
• जी20 सम्मेलन में भारत की भूमिका :
जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत की वैश्विक भूमिका को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वे जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक स्थिरता और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक स्तर पर भी भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को प्रगाढ़ किया है। भारतीय समुदाय की इस सहभागिता ने इस दौरे को और खास बना दिया।
No comments