Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सिंधी प्रीमीयर लीग-2 का हुआ भव्य शुभारंभ, सिंधी समाज के प्रदेश पदाधिकारी हुए शामिल

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  रविवार को सिंधी प्रीमियर लीग-2 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ यह टूर्नामेंट 11 दिनों तक चलेगा जिसमें 6...

जगदलपुर : रविवार को सिंधी प्रीमियर लीग-2 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ यह टूर्नामेंट 11 दिनों तक चलेगा जिसमें 6 टीम भाग लेगी इस लीग में संभाग भर के सिंधी समाज के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. 



SPL -2 क्रिकेट शुभारंभ मे साईं झूलेलाल जी की आरती की गई, पल्लव, अरदास किया गया राष्ट्रगान किया गया, रविवार को इस लीग का पहला मैच हुआ पहला मैच पत्रकार 11 विरुद्ध पुलिस 11 के मध्य हुआ जिसमें पुलिस 11 ने यह मैच जीत लिया सभी खिलाड़ियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गया. 



दूसरा मैच संत हिरदाराम किंग्स एवं साई लाल दास चेलेंजर्स के मध्य क्रिकेट खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिरदाराम किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज निक्कू जल्दी आउट हो गए टीम ने 10 ओवर में 62 रन का लक्ष्य खड़ा किया लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम चैलेंजर्स टीम 10 ओवर में 49 रन ही बना सकी, मैन ऑफ द मैच निकेतन नागवानी को दिए गया 



टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मैदान में भव्य आतिशबाजी की गई इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ,भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, मुरलीधर शादीजा, प्रह्लाद शादीजा, योगेश राघवानी, गिरीश लहेजा,राजू चंदानी, विनोद संतवानी,जगदलपुर महापौर सफीरा साहू,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राम नरेश पांडे साथ ही जगदलपुर पंचायत के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सचिव हरेश नागवानी, सुहिणी सोच महिला विंग अध्यक्षा नीलम बसंतवानी, सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसंतवानी उपस्थित रहे, 



मैच के पूर्व मैदान पर उपस्थित अतिथियों ने भी मैदान पर चौके छक्के लगाए इस लीग का आयोजन सिंधी प्रीमियर लीग-2 कोर कमेटी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें यस मेठानी, विशाल दुल्हानी, आकाश बजाज, सतीश दुल्हानी, मयंक नत्थानी, निकेत नागवानी, गौरव लालवानी, कुनाल बजाज, करन बजाज, हर्ष दंडवानी, गोपाल तीर्थानी, आतिश रामचंदानी, निखिल जयसिंघानी, निखिल कलवानी आयोजनकर्ता है. सिंधी प्रीमियर लीग के इस अवसर पर सुनील दंडवानी, संतोष बजाज, बृजलाल नागवानी, राजेश दूल्हानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, लक्ष्मणदास मेठानी, सुरेश वालेच्छा, विक्रम दूल्हानी, विजय बसंतवानी, सुरेश पोटानी, रजनी दंडवानी, अनीता दूल्हानी, सुनिता मेठानी, सुनिता दूल्हानी, पायल मूलचंदानी, लक्ष्मी नवतानी, भारती लालवानी व अन्य समाज सदस्य उपस्तिथ रहे मंच संचालन किशोर मनवानी ने किया.

No comments