जगदलपुर : शहर के प्रमुख स्थल और गर्व का प्रतीक, दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित शहीद स्मारक, पिछले कुछ समय से अंधेरे में डूबा हुआ है। यह स्था...
जगदलपुर : शहर के प्रमुख स्थल और गर्व का प्रतीक, दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित शहीद स्मारक, पिछले कुछ समय से अंधेरे में डूबा हुआ है। यह स्थान, जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, रोशनी के अभाव में उपेक्षित महसूस हो रहा है।
समाज के विभिन्न संगठनों और जागरूक नागरिकों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। स्मारक पर श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों ने कई बार शिकायत की है कि इस महत्वपूर्ण स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है, जिससे वहां की गरिमा पर प्रभाव पड़ता है।
इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर हरीश एस जी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में स्मारक की स्थिति में सुधार आवश्यक है।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मनीष मूलचंदानी, दिनेश सराफ, राम नरेश पांडे, अवधेश झा, हरेश नागवानी और महावीर लुक्कड़ जैसे जागरूक नागरिक शामिल थे। इन लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की और आशा जताई कि जल्द ही स्मारक में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त होगी।
शहीद स्मारक को न केवल शहरवासियों बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा और गौरव का स्थल माना जाता है। ऐसे में प्रशासन से अपेक्षा है कि इसे पूरी गरिमा और प्रकाश से अलंकृत किया जाएगा।
No comments