Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बच्चों ने तो कमाल कर दिया

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :-  किसी बात को ठान लें तो कोई चीज असंभव नहीं है। इस बात को चरितार्थ किया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी म...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- किसी बात को ठान लें तो कोई चीज असंभव नहीं है। इस बात को चरितार्थ किया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल ने। विषय था पर्यावरण से संबंधित।भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने सभी से अपील की है  एक पेड़ मां के नाम लगावें ।



     इसी विषय को लेकर संस्था के विद्यार्थियों शिक्षकों के द्वारा एक ही दिन में 125 पौधे लगाए गए। ना केवल पौधे लगाए बल्कि उन्हें 1000 दिनों तक सुरक्षित और संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। 




     इसके लिए संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी पसंद से टीम का गठन किया और उस टीम के माध्यम से 125 आम,अमरूद,नीम,आंवला,गुलमोहर, बादाम,अन्य सजावटी पौधे लगाए। पौधे लगाने के दौरान डेढ़ फीट बाई डेढ़ फीट के गड्ढे खोदे गए वर्मी कंपोस्ट और दीमक के ट्रीटमेंट के साथ उसे सुरक्षित किया गया । पूरा नजारा किसी त्योहार से कम नहीं लग रहा था। 



     संस्था के प्राचार्य एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति के अध्यक्ष विधु शेखर झा ने बताया कि गत दिनों ऑनलाइन मीटिंग में बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने यह निर्देश दिया था कि पूरे बस्तर जिला में,एक पेड़ मां के नाम,को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाए।

     इसी परिपेक्ष में शाला प्रबंधन समिति की बैठक में इस बात को रखा गया समिति ने कहा इसे बेहतर करें। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए स्थानीय चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने अपनी शुभकामनाएं पूर्व में ही दे दी थी। प्राप्त सुझाव के अनुसार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति,ग्राम मारेंगा उद्यानिकी विभाग,वन विभाग,अभिभावकों,शिक्षा विभाग का सहयोग लेकर इसे बड़े पैमाने पर किया गया ।

     इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती वंदना ध्रुव एसएमडीसी सदस्य,रेड क्रॉस पर्यावरण उप समिति सहसचिव श्रीमती अंजू झा,सदस्य रतन व्यास,उपेंद्र सिंह ठाकुर,मुन्नालाल बघेल,तोकापाल वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी के साथ संस्था के व्याख्याता,शिक्षक,शिक्षिकाएं इरम रहीम,श्रीदेवी सिंह,पंकज मूर्ति,सोनाक्षी मजूमदार,अर्पणा सिंह,स्नेहा श्रीवास्तव ,प्रीति साइमन,नीलम भास्कर,लता जोशी,मोहनीश पांडे,काजल यादव,नम्रता नाग,स्वाति लवंग,राजीव सिंह ठाकुर,मानसी बघेल,सरिता यादव,रूमा निकहत,नीता शुक्ला,अपर्णा मिगलानी,रुपिंदर जीत कौर।,जयदेव बघेल,महेश सोनी,लेसिना देवांगन ने अपनी टीम के विद्यार्थियों के साथ बहुत ही आनंददायक तरीके से इस वृक्षारोपण के कार्य को संपन्न किया।

No comments