जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज तोकापाल ब्लॉक स्थित अस्पताल के सामने सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज तोकापाल ब्लॉक स्थित अस्पताल के सामने सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह कार्य क्षेत्रीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ₹2.60 लाख की लागत से प्रारंभ किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री विनायक गोयल जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
सड़क निर्माण से अस्पताल जाने वाले मरीजों, ग्रामीणों एवं राहगीरों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही क्षेत्र में स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था में भी सुधार होगा।
विधायक श्री विनायक गोयल जी ने अपने संबोधन में कहा कि, "हमारा निरंतर प्रयास है कि क्षेत्र के हर कोने में मूलभूत सुविधाएं पहुंचें और विकास की रोशनी हर घर तक पहुँचे। यह सड़क न केवल सुविधा का मार्ग है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास का प्रतीक भी है।"
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी,उपाध्यक्ष श्री रितेश दास जोशी जी,सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने इस कार्य के लिए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
No comments