जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- कल थाना लोहंडीगुड़ा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोठियागुड़ा एवं DAV स्कूल बड़े धाराउर में शिक्षकों...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कल थाना लोहंडीगुड़ा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोठियागुड़ा एवं DAV स्कूल बड़े धाराउर में शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, महिला संबंधित अपराध, यातायात नियमों एवं नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, साथ ही कोठियागुडा बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया, स्कूल तथा छात्रावास में कोई भी परेशानी होने पर पुलिस थाने के शासकीय मोबाइल नंबर या डायल 112 में संपर्क करने बताया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना लोहंडीगुड़ा से TI रवि बैगा, SI बुधराम कमरे एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।
No comments