फ़ूड डिलीवरी बाइक चालक अपना और राहगीरों के जीवन को जोखिम में डाल रहे है जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- जगदलपुर शहर तेजी से बढ़ रहा है और ध...
फ़ूड डिलीवरी बाइक चालक अपना और राहगीरों के जीवन को जोखिम में डाल रहे है
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जगदलपुर शहर तेजी से बढ़ रहा है और धीरे-धीरे महानगरों की तर्ज पर यहां की भी जीवनशैली बदल रही है। अधिकतर लोग अब होटलों में जाने से बेहतर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं जिससे कुछ ही समय में ही घर बैठे ही पसंदीदा व्यंजन पहुंच जाता है। सुविधाओं का विस्तार हो रहा है यह अच्छी बात है, पर कुछ बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक है।
इस गंभीर विषय पर सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस रोहित सिंह आर्य ने कहा कि "होम फूड डिलीवरी लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बना है जिसका भरपूर लाभ शहर के लोग उठा रहे हैं इसमें कतई कोई बुराई नहीं है। इसमें चिंताजनक और कार्यवाही जनक यह विषय है कि फूड डिलीवरी का टाइम लिमिट होता है जिस वजह से फूड डिलीवरी बाइक चालक शहर में अंधाधुन तेज रफ्तार से अन्य राहगीरों को ध्यान दिए बगैर गाड़ी दौड़ते हैं। तेज रफ्तार की वजह से फूड डिलीवरी चालक अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही अन्य राहगीरों पर चोटिल होने का खतरा होता है और वैसे भी शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।"
आर्य ने आगे कहा कि "कई फूड डिलीवरी गाड़ियां हैं जिन पर नंबर प्लेट नहीं है, बावजूद इसके वे शहर में सरपट दौड़ रहे हैं। प्रशासन एवं यातायात विभाग को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल फूड डिलीवरी कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश देना चाहिए जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।"
आर्य ने लोगों से भी अपील की कि "शालीनता का परिचय देते हुए तत्काल डिलीवरी का दबाव न बनाया जाए। हमें समझना होगा कि फूड डिलीवरी चालकों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है।"
No comments