जगदलपुर, 6 अगस्त 2025: पोटानार हाइस्कूल में हाल ही में हुए विवाद ने जब राजनैतिक रंग लेना शुरू किया, तो क्षेत्र के शैक्षणिक माहौल में हलचल ...
जगदलपुर, 6 अगस्त 2025: पोटानार हाइस्कूल में हाल ही में हुए विवाद ने जब राजनैतिक रंग लेना शुरू किया, तो क्षेत्र के शैक्षणिक माहौल में हलचल मच गई। इस परिस्थिति को संभालने और छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से भाजपा युवा मोर्चा का निरीक्षण दल विद्यालय पहुंचा और छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद किया।
निरीक्षण दल का नेतृत्व तोकापाल मंडल अध्यक्ष जीवनाथ मौर्य ने किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा, "एक साधारण सा विवाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर राजनैतिक रूप दिया गया, जिससे न केवल विद्यालय का माहौल बिगड़ा बल्कि पूरे पोटानार गांव की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने छात्रों को स्पष्ट संदेश दिया कि विद्यालय शिक्षा का पवित्र स्थल है और यहां किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने छात्रों से संयम बरतने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।
भाजपा निरीक्षण दल ने यह भी कहा कि उग्रता और बाहरी हस्तक्षेप से न केवल शिक्षण कार्य बाधित होता है, बल्कि अन्य छात्रों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दल ने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वे किसी भी बहकावे में न आएं और आपसी संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान खोजें।
इस मौके पर मंडल महामंत्री मुन्ना राम कश्यप, युवा मोर्चा महामंत्री सुभाष कश्यप, महेंद्र ठाकुर, गणपति सोम, त्रिकांत पाणिग्रही, संतोष मौर्य, विशाल गुप्ता और सोनू कश्यप भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में छात्रों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
No comments