Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रवि शंकर विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- पंडित रविशंकर वि वि के श्री अंताराम चौरे उप कुलसचिव उपाधि नामांकन विभाग वि वि की सेवा से 31 जुलाई 2025 को ...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- पंडित रविशंकर वि वि के श्री अंताराम चौरे उप कुलसचिव उपाधि नामांकन विभाग वि वि की सेवा से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुए आप रवि शंकर वि वि से ही अपनी नियमित सेवा 4 अक्टुबर 1983 से लैब अटेंडेंट के रूप में रसायन शास्त्र विभाग से प्रारंभ की l 1983 से अपनी शैक्षिणिक योग्यताएँ और अर्हता को बढ़ाते हुए परीक्षा विभाग में ओ एस डी के रूप में 31 अक्टुबर 2013 तक कार्य किये।



 इस के बाद आपकी पदोन्ति सहायक कुलसचिव बस्तर वि वि में आप एक नवम्बर 2013 से 29 नवम्बर 2019 तक कार्य किये फिर आपका स्थानान्तर बिलासपुर के अटल बिहारी बाजपेयी वि वि में हुआ जहाँ आप 30 नवम्बर 20219 से 15 जनवरी 2015 तक कार्य किये  इसके पश्चात आप 16 जनवरी 2015 से  6 जनवरी 2022 तक दुर्ग वि वि में कार्य किये फिर आपका स्थानांतरन  सरगुजा वि वि में हुआ जहाँ आप  7 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2025 तक उप कुलसचिव के रूप में कार्य किये इसके बाद आपका अपने गृह ग्राम रायपुर और छत्तीसगढ़ प्रदेश  के सबसे पुराने पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि  मे स्थानांतरन हुआ आपने इसी वि वि से ही अपनी सेवा प्रारम्भ की और सेवानिवृत भी इसी वि वि से हो रहें हैं यह बड़े सौभाग्य की बात है आप रवि शंकर वि वि में उप कुलसचिव के रूप में  8 जनवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 तक कार्य करते हुए सेवानिवृत हुए। 

   रविशंकर वि वि में आपके उप कुलसचिव के रूप में कार्य भार ग्रहण करने पर कर्मचारीयों में खुशी की लहर ब्याप्त हुई थी  ,,छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति,, के  अध्यक्ष प्रदीप मिश्र सचिव शिरिष त्रिवेदी नेता द्वय और कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा दिलीप धृतलहरे और सचिव संदीप खर्गवंशी के साथ साथ अनुसूचीत जाति जनजाति परिषद के अध्यक्ष जीवन लाल सिरदार और इसके महा सचिव कुलपति जी के निज सहायक शंकर लाल कुंजाम जी ने बताया कि इस सेवा निवृत होने वाले कर्म चारीयों के सम्मान समारोह अनुसूचित जाति जनजाति परिषद के तत्वाधान में एम बी विभाग के सेमिनार हाल में खचाखच भरे माहोल में वि वि से सेवानिवृत होने वाले उप कुलसचिव अंता राम चौरे जी को उनके नये पारी की शुरुवात करने के लिए बधाई दी।

 प्रदीप मिश्र ने बताया कि वि वि के कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारीयों के साथ साथ सेवानिवृत कर्मचारियों ने चौरे जी को बुके शाल ,श्रीफल,मोमेंटों आदि देकर उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से किये।

दूसरी और वि वि के पॉवर ग्रिड विभाग के छात्रों ने वहाँ के लिपिक इच्छा राम साहू जी को अलग से बिदाई दी जिसमे सभी वार्डनगन और छात्र गण उपस्थित थे।

 आज के इस बिदाई समारोह में कुलसचिव डा अम्बर ब्यास जी ने अपने उदबोधन में कहा कि अगला सेवा निवृति सम्मान समारोह वि वि स्तर पर मनाया जायेगा।

अब तक वि वि के अलग अलग विभाग  के सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीयों के विभाग के कर्मचारीयों के कोंट्रीब्युशन से

 सेवानिवृत सम्मान समरोह मनाया जाता रहा है। कुलसचिव जी की इस घोषणा का सभी कर्मचारियो ने तहे दिल से ताली बजा कर कुलसचिव जी घोषणा का स्वागत किये इस सम्मान समारोह में वि वि के उप कुलसचिव वर्ग से सनत कुमार वर्मा,अनिमेश देवांगन और नरेंद्र वर्मा जी के साथ साथ सहायक कुलसचिव शोभना सिंह और कश्यप सर जी के साथ साथ  डा मुकेश राठिया डा जाधव सर जी,प्राकट्टर डा आशीष श्रीवास्तव,डा गोपाल देशमुख,दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा जितेंद्र प्रेमी के साथ साथ डा सी आर राट्रे,डा अनिता अनंत,अंजू ठावरे,सेक्सन आफिसर मे दुलारी ठाकुर और कंवर जी के साथ साथ अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के बनर्जी जी,विष्णु राम वर्मा जी,ओजस्वनि सोनवानी ममता घोडेस्वार रेणु मैडम,निशा ठाकुर,यामिनी टंडन मुकेश भतपहरी पुष्कर दीवान पालेश्वर ठाकुर,शीतल यादव डा अनुराग श्रीवास्तव रोजिया जी अलख राम साहू जी उपाधि प्रकोष्ठ से अरुण झा धर्मेंद्र तिवारी जी जितेंद्र देवांगन राधे यादव दीपक यादव  कान्हा ध्रुव दिल्केश साहू गजेंद्र साहू मनीराम वर्मा  भोक सिंह राठिया आदि उपस्थित थे।


No comments