Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को बच्चों की प्रगति की सशक्त साथी बनाने की तैयारी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला प्रशासन ने तितली संघरक्षिणी कार्यक्रम के सहयोग से 'हरिक उदित' (अर्थात खुशी - उत्साह) नम...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला प्रशासन ने तितली संघरक्षिणी कार्यक्रम के सहयोग से 'हरिक उदित' (अर्थात खुशी - उत्साह) नमक महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की है। इस पहल का लक्ष्य हैं - बस्तर के बच्चों को बेहद देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना ताकि,आने वाले पीढ़ियों की नीव मजबूत हो सके। 


             इस परियोजना के अंतर्गत 240 प्रतिभागी,जिनमें 120 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 120 सहायिकाएं जिले के सभी सात प्रशासनिक ब्लॉकों में शामिल हुए हैं। इन्हें बदल एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिला प्रशासन का मानना है कि यह परियोजना केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है बल्कि यह बस्तर के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में ठोस कदम है।

    प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाएं अब न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी समुदाय को दिशा देने में सक्षम होगी। कलेक्टर हरीश एस. ने कहा कि 'हरिक उदिम' एक नई शुरुआत है जो कि बस्तर में स्वास्थ्य और सशक्त समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।


प्रशिक्षण के केंद्र में है :- 


प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा।


बच्चों के सर्वांगीण विकास के तरीके।


ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस से जुड़ी जागरूकता गतिविधियां।


समुदाय से प्रभावी ढंग से जुड़ने का व्यावहारिक अनुभव। 

No comments