जगदलपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा खेलों के महत्व और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक...
जगदलपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब जगदलपुर द्वारा खेलों के महत्व और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर संजय पांडे ने 150 से अधिक खिलाड़ियों, रोटरी एवं इनरव्हील सदस्यों की उपस्थिति में प्रेरक उद्बोधन के साथ किया। टूर्नामेंट का समापन पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की और इनरव्हील क्लब के इस प्रयास को अनुकरणीय बताया।
प्रतियोगिता लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई, जिसे अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में विभाजित किया गया।
परिणाम इस प्रकार रहे :
अंडर-14 (लड़के): प्रथम – जयन्त दुग्गा, उपविजेता – नैतिक पिद्दा
अंडर-14 (लड़कियाँ): प्रथम – विधि मंडावी, उपविजेता – अपूर्वा शुक्ला
अंडर-17 (लड़के): प्रथम – हार्दिक राजपाल, उपविजेता – ईशान ठाकुर
अंडर-17 (लड़कियाँ): प्रथम – रुचि दुल्हानी, उपविजेता – काव्या सोनी
अंडर-19 (लड़के): प्रथम – युवराज लिंगम, उपविजेता – प्रयास देवांगन
सभी विजेताओं और उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ममता सिंह राणा ने अतिथियों का अभिनंदन किया, वहीं क्लब अध्यक्ष रेशमा चमड़िया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं रेफरी की सराहना की। क्लब सचिव प्रीति आज़ाद ने बैडमिंटन कोर्ट प्रभारी एवं उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वैभव गोयल, राज प्रधान सहित इनरव्हील, रोटरी और अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।



No comments