जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बसंत कश्यप ने सोमवार को क्षेत्र के मारीकोड़ेर और ...
जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा:
लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बसंत कश्यप ने सोमवार को क्षेत्र के मारीकोड़ेर और मारडूम स्थित स्कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, भोजन और आवास व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्री कश्यप ने शिक्षकों से विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने तथा विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिक लक्ष्य है।
इस अवसर पर ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप, भाजपा मीडिया प्रभारी भरत कश्यप, सुदरू सेठिया, निरंजन बघेल और तुलसी मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री कश्यप ने कहा कि जनपद पंचायत स्तर पर शिक्षा व्यवस्था के सुधार और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति शीघ्र की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिल सके।


No comments