Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर पुनित और सेवा से भरे कार्यक्रम हुए आयोजित

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (Vedant@The Gazette): कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिवस के अवसर पर आज केदार कश्यप यूथ फैंस समर्थकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ व...

जगदलपुर (Vedant@The Gazette): कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिवस के अवसर पर आज केदार कश्यप यूथ फैंस समर्थकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ विविध सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 9 बजे दंतेश्वरी मंदिर में हवन-पूजन से शुरू हुई,जहां समर्थकों ने मंत्री कश्यप के दीर्घायु और जनसेवा में निरंतरता की मंगल कामना की। 



इसके बाद सुबह 11 बजे महारानी अस्पताल में शुभचिंतकों एवं समर्थकों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वही दोपहर 12 बजे स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल में मरीजों को फल वितरण कर जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।





मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से —

पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, जनपद सदस्य गौरव कश्यप, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जयराम दास, निगम एमआईसी सदस्य संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रनधारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा मिश्रा, संजय उपाध्याय, अमित रामटेके, लक्ष्मी कश्यप, माहेश्वरी ठाकुर, कुसुम परिहार (पार्षद), ढाकेश्वरी पांडे, हरीश पारख (पार्षद), गायत्री बघेल, आशा साहू, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, उर्मिला यादव, अलका सेंगर, रंजीता पाणीग्राही, सोनू सोरी, राकेश दत्ता, आदर्श ठाकुर, प्रीतेश राव, परेश ताटी, मयंक दिवान, कृष्ण नारायण नाग, राजेंद्र बघेल, रेनू बघेल, मंगल नाग, भरत कश्यप, आनंद झा, वीरेंद्र जोशी, दुर्जन कश्यप, भीम नाग, ओम प्रकाश कश्यप, चमन ठाकुर, लखीराम यादव, पिलूराम कश्यप, बंटू पांडेय, विघ्नेशर बाकडे, शेखर सिन्हा, सुकरु बघेल, फ़ग्नू नाग, उदय सेठिया, लाला राम नाग, मनु सेठिया, संपत नाग, माहंगु नाग, सुदू नाग, सुकमन नाग सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।

No comments