जगदलपुर: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना’ के तहत बस्तर जिले में श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बढ़ता जा...
जगदलपुर:
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना’ के तहत बस्तर जिले में श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार, 17 दिसंबर की संध्या जगदलपुर के टाउन हॉल प्रांगण से 87 श्रद्धालुओं का एक और जत्था प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर वातावरण भक्तिमय हो उठा और “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्री खेम सिंह देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने बस में सवार बुजुर्ग एवं वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का पुष्प भेंट कर सम्मान किया तथा उनकी सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
हरी झंडी दिखाकर किया गया बस का प्रस्थान:
श्रीरामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य श्री रामाश्रय सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करने की प्रसन्नता तीर्थयात्रियों के चेहरों पर साफ झलक रही थी।
जिले से अब तक 957 श्रद्धालु हो चुके हैं लाभान्वित:
अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले से श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले वर्ष से अब तक कुल 957 श्रद्धालु इस योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम की पावन यात्रा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं योजना के नोडल अधिकारी श्री बीरेंद्र बहादुर सहित जिला पंचायत कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं को आत्मीय विदाई दी।
यह योजना न केवल बुजुर्ग श्रद्धालुओं की आस्था को साकार कर रही है, बल्कि राज्य सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से दर्शाती है।


No comments