Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विकसित भारत जी राम जी योजना से गांव-गांव आत्मनिर्भर और स्वाभिमान से खड़ा होगा-भरत कश्यप

यह भी पढ़ें -

◆भरत कश्यप ने कहा-बढ़ेंगे रोजगार गारंटी के दिन और गांव में लोगों की आय,सप्ताह में भुगतान रुकावट पर तुरंत कार्रवाई जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झ...

◆भरत कश्यप ने कहा-बढ़ेंगे रोजगार गारंटी के दिन और गांव में लोगों की आय,सप्ताह में भुगतान रुकावट पर तुरंत कार्रवाई


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहंडीगुड़ा ब्लॉक भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी भरत कश्यप  ने महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ जहां राष्ट्र के ओजस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शक्ति और सामर्थ्य के साथ खड़ा हो गया है वही अब विकसित भारत के तस्वीर के साथ तकदीर बदलने जी राम जी अधिनियम 2025 ग्रामीण भारत को स्वावलंबी और स्वाभिमान बनाने नया आयाम गढने वाला है। 



विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 की विशेषताओं को गांव-गांव के विकास के लिए दूरदर्शी और महत्वपूर्ण और स्वागतेय बताते हुए मीडिया प्रभारी श्री भरत कश्यप ने कहा है कि मनरेगा की जगह लेने वाले जी राम जी अब मनरेगा योजना से बेहतर योजनाओं के साथ ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने वाला है,जहां पहले रोजगार गारंटी की अवधि 100 दिन था अब अब उसे बढ़ाकर 125 दिन हो गया है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य जी राम जी के तहत ग्राम पंचायत गांव के विकास की योजना खुद बना सकेगी। भरत ने कहा कि इससे हर स्तर पर ग्रामीण जीवन लाभान्वित होगा किसान,गरीब एवं मजदूर मजदूर व श्रमिकों को संबल बनाने के लिए अपने पैरों पर खड़े होने देने के लिए जी राम जी अधिनियम दूर की सोच है इससे गांव में लोगों की आय बढ़ेगी, न केवल रोजगार गारंटी में दोनों की अवधि अब 25 दिन बढ़ेगा बल्कि भुगतान सप्ताह में कर दिया जाएगा और भुगतान में देर होने पर अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा केवल यही नहीं लंबित भुगतान के मामले पर संवेदनसील ढंग से त्वरित करवाई किया जाएगा। ब्लॉक मीडिया प्रभारी भरत ने कहा कि जितने संवेदनशीलता और दूरदर्शिता पूर्वक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर जी राम जी अधिनियम आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होने वाला है वही यह राष्ट्र को अपने पैरों पर मजबूती से खड़े करने एवं गांव-गांव को राष्ट्रीय धारा से जोड़ने अद्भुत भूमिका निभाने वाली है यह तय है।

No comments