रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज एम्स में भर्ती एक मरीज़ को मौत हुई है। पढ़े पूरी रिपोर्ट - ...
- Advertisement -
![]()
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 144828 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2545 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1885 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 847 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 156 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।
आज कुल 89 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला जशपुर से 39, दुर्ग व रायपुर से 14-14, रायगढ़ व राजनांदगांव से 05-05 बलौदाबाजार एव बलरामपुर से 04-04, कवर्धा से 03, सरगुजा से 01)। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज एम्स में भर्ती जांजगीर जिले के 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई। मरीज लीवर के रोग (Liver Abscess Rupture) से ग्रसित था।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 6400 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
No comments