Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सांसद बस्तर एवं चित्रकोट विधायक ने किया साइकिल वितरण

यह भी पढ़ें -

विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केशलूर एवं हाई स्कूल करंजी में सांसद बस्तर श्री दीपक बैज तथा  चित्रकोट  विधायक श्री रा...


विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केशलूर एवं हाई स्कूल करंजी में सांसद बस्तर श्री दीपक बैज तथा  चित्रकोट  विधायक श्री राजमन वेंजाम ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत इन संस्थाओं में अध्ययनरत कक्षा नवमी के बालिकाओं को साईकिल वितरण किया सांसद महोदय ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि सभी प्रकार की मदद आपको हमारी सरकार उपलब्ध कराएगी आप केवल अध्ययन की चिंता करें इसी कड़ी में   विधायक महोदय   ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को आपकी चिंता है आप दूर से आते हैं थक जाते हैं
 
ऐसा ना हो इसलिए सरकार ने आपकी पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए साइकल देने की योजना लागू की गई है 
आप सदैव प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें यही हमारी सरकार की मंशा है इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बलराम मौर्य जनपद अध्यक्ष मालती उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर करंजी और केशलूर के जनपद सदस्य तथा विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे शिक्षा विभाग की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल तथा खंड स्रोत समन्वयक अजय शर्मा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम तथा उक्त विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ मौजूद रहे साइकिल वितरण के इस  कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया बच्चों एवं आए हुए अतिथियों को हैंड सेनीटाइजर किया गया तथा कोरोना से बचाव के उपाय भी हमारे जनप्रतिनियों द्वारा दिए गए आभार प्रदर्शन संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा किया गया।

No comments