जगदलपुर : प्रगतिशील लेखक संघ, जगदलपुर और लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य एवं शोध संस्थान, बस्तर, जगदलपुर द्वारा गत दिनों दिवंगत हुए...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : प्रगतिशील लेखक संघ, जगदलपुर और लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य एवं शोध संस्थान, बस्तर, जगदलपुर द्वारा गत दिनों दिवंगत हुए हिन्दी और हल्बी तथा बस्तर की अन्य बोलियों के कवि, कहानीकार, बस्तर के लोक जीवन , संस्कृति के कुशल चितेरे, यहाँ की प्रसिद्ध वाचिक परंपरा के आख्यान, महाआख्यानों के दस्तावेज बनाकर उन्हें स्थायी बनाने वाले जीवट व्यक्तित्व के धनी कीर्तिशेष हरिहर वैष्णव की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन कल रविवार 26 सितंबर 2021 को अपरान्ह चार बजे स्थानीय नयापारा स्थित पत्रकार भवन में किया गया है। इस शोक सभा में प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत अली जावेद और राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव दिवंगत ईश मधु तलवार को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
प्रगतिशील लेखक संघ, जगदलपुर के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र दास, लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य एवं शोध संस्थान की ओर से श्री मदन आचार्य और श्री विक्रम सोनी ने जगदलपुर के साहित्य प्रेमियों और विद्व जनों से अनुरोध किया है कि वे इस शोक सभा में शामिल हों।
No comments